एलएमईएल ने लिखा महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय             गडचिरोली जिल्हा पोलिस दलातर्फे आदिवासी दिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा            गड़चिरोली जिले के सभी नागरिकों को जिला वर्धापन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!            गड़चिरोली जिले के सभी नागरिकों को जिला वर्धापन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!            पुलिस व लोगों के समन्वय से कम हुआ गड़चिरोली का माओवाद            









एलएमईएल ने लिखा महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय
947931-12.jpg
2025-09-12 16:25:02


एलएमईएल ने लिखा महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय
वाहन चलाने का प्रशिक्षण पूर्ण करने वाली 19 महिलाएं कंपनी के कुशल कार्यबल में हुई शामिल
गड़चिरोली.
कौशल विकास के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और कार्यबलिय लैंगिक विविधता का एक नया अध्याय लिखते हुए लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड (एलएमईएल) ने कोनसरी गांव की 19 महिलाओं को अपने मानव संसाधन में शामिल किया है। एलएमईएल-प्रायोजित हल्के मोटर वाहन चलाने के प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के पश्चात उन्हें कंपनी में रोजगार दिया गया है।
इस साल जून माह में एलएमईएल ने कोनसरी गांव की 19 महिलाओं को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित अशोक लेलैंड के केंद्र में हल्के वाहन चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए भेजा था। 45 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान इन महिलाओं को हल्के वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। इससे न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ा बल्कि उन्हें अधिक सम्मान की अनुभूति भी हुई। इन महिलाओं द्वारा नया कौशल हासिल करने पर उनके परिवार के सदस्य भी गर्व महसूस कर रहे थे। कोनसरी स्थित लॉयड्स कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित समारोह के दौरान इन महिलाओं को संबोधित करते हुए एलएमईएल के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि लॉयड्स मेटल्स सामुदायिक सशक्तिकरण को अपनी सफलता की आधारशिला मानता है। स्थानीय समुदाय में कौशल उन्नयन के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण कार्यबल में लैंगिक विविधता सुनिश्चित करना और महिलाओं को उन्नति के नए अवसर प्रदान करना एलएमईएल के प्रबंध निदेशक बी. प्रभाकरन के संवेदनशील दृष्टिकोण का हिस्सा है। एलएमईएल परिवार में इन महिलाओं के शामिल होने से उनके जीवन में प्रगति का एक नया अध्याय शुरू हुआ है। उन्होंने नए सदस्यों को अनुशासन, सुरक्षा और जिम्मेदारी के साथ उच्च भूमिकाओं के लिए पात्रता अर्जित करके प्रगति की सीढ़ी चढ़ने की सलाह दी।
इस अवसर पर, एलएमईएल परिवार के इन नए सदस्यों को नियुक्ति पत्र, प्रशिक्षण के सफल समापन का प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, और गुलदस्ता प्रदान किये गए।













Cricket
राशिफल
    वीडियो
No Video Found ...
Web Counter
Back to Top