लॉयड्स की ओर से GDPL 2026 सीज़न की आधिकारिक घोषणा
2025-11-21 12:11:42
महिला क्रिकेट टीम का होगा ऐतिहासिक समावेश
गडचिरोली
लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड की ओर से आयोजित गड़चिरोली जिला प्रीमियर लीग (GDPL) के 2026 टी–20 सीज़न के नियम, प्रारूप और कार्यक्रम की आज औपचारिक घोषणा की गई। आगामी सीज़न की शुरुआत 16 जनवरी 2026 से पात्रता दौर (क्वालिफायर्स) के साथ होगी। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले के उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धात्मक मंच उपलब्ध कराना है। इस GDPL 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें 12 तहसील (ब्लॉक) टीमें और 8 विभागीय टीमों का समावेश होगा। लॉयड्स, कलेक्टर इलेवन (जिला प्रशासन), पुलिस, CRPF, जिला परिषद (कृषि विभाग सहित), गोंडवाना विश्वविद्यालय, वन विभाग और मीडिया संघ का इसमें प्रमुखता से समावेश रहेगा। सभी मैच IPL और BCCI के मानक T20 नियमों के अनुसार खेले जाएंगे।
ऐसी रहेगी स्पर्धा की संरचना
टीम चयन प्रक्रिया को पहले से अधिक पारदर्शी और प्रतिस्पर्धात्मक बनाया गया है। पिछले सीज़न की रैंकिंग के आधार पर 8 टीमों को सीधे मुख्य दौर में प्रवेश दिया गया है। शेष 12 टीमों के बीच सिंगल-नॉकआउट प्रारूप में मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें से 6 विजेता टीमें मुख्य स्पर्धा में पहुंचेंगी। इसके अलावा 2 अतिरिक्त टीमों का चयन लकी ड्रॉ से किया जाएगा। इस प्रकार कुल 16 टीमों की अंतिम सूची तैयार होगी जिन्हें 4 समूहों में विभाजित किया जाएगा। प्रत्येक टीम में 16 खिलाड़ी और 4 आधिकारिक सदस्य अनिवार्य होंगे। स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए टीमों को VCA नागपुर ज़ोन पात्रता वाले 2 बाहरी खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति दी गई है। सभी खिलाड़ियों का पंजीकरण और पहचान प्रक्रिया 10 दिसंबर 2025 तक पूरी करनी होगी।
ऐसे हैं स्पर्धा के नियम
हर मैच में 20 ओवर होंगे और किसी भी गेंदबाज को अधिकतम 4 ओवर डालने की अनुमति होगी। पहले 6 ओवर पावरप्ले के रूप में खेले जाएंगे। मैच टाई होने की स्थिति में सुपर ओवर से निर्णय होगा। समयबद्धता बनाए रखने के लिए 20 ओवरों को 90 मिनट में पूरा करने की समय सीमा तय की गई है।
अंक प्रणाली:
जीत पर 2 अंक
टाई या NR (नो रिजल्ट) पर 1 अंक
हार पर 0 अंक
ईमानदारी और सुरक्षा की गारंटी
ड्रेस कोड अनुशासन, परिवहन और भोजन से संबंधित नियमों का पालन अनिवार्य रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। संपूर्ण टूर्नामेंट में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए न्यूट्रल अंपायर, मैच रेफरी और टीम इंटेग्रिटी ऑफिसर्स नियुक्त किए जाएंगे। प्रत्येक मैदान पर खिलाड़ियों के लिए फर्स्ट-एड सुविधा उपलब्ध होगी और मैदान में मोबाइल या संचार उपकरणों का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
महिला क्रिकेट का ऐतिहासिक समावेश
इस बार GDPL में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। महिलाओं के लिए एक स्वतंत्र टूर्नामेंट आयोजित होगा जिसमें 4 टीमें दो नॉकआउट मैचों और एक ग्रैंड फाइनल में अपनी प्रतिभा दिखाएंगी।
GDPL 2026 सीज़न से गड़चिरोली जिले में क्रिकेट को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। यह पहल स्थानीय खिलाड़ियों को अधिक अवसर, बेहतर सुविधाएँ और उच्चस्तरीय प्रतियोगिता का अनुभव प्रदान करेगी, ऐसा आयोजकों का कहना है।
