आदिवासी बहुल गड़चिरोली को बनाएंगे नया जमशेदपुर
- लॉयड्स के प्रबंधकीय संचालक बी. प्रभाकरण ने दिलाया विश्वास गड़चिरोली. आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिला जो अब तक अपने घने जंगल, खनिज संपदा और नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए परिचित था, अब एक नई पहचान गढ़ने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। जिले के स्थानीय सुशिक्षित बेरोजगारों को विभिन्न प्रकार का बेसीक प्रशिक्षण देकर उन्हें कोनसरी की परियोजना के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की योजना लॉयड्स मेटल्स ने बनाई है। इसी योजना के तहत गड़चिरोली जिले को नये जमशेदपुर के रूप में पहचान दिलाई जाएगी। इस तरह का विश्वास लॉयड्स मेटल्स एनर्जी कंपनी के प्रबंधकीय संचालक बी. प्रभाकरण ने दिलाया। गुरूवार, 11 दिसंबर को गड़चिरोली से समीपस्थ बोदली के अभियांत्रिकी महाविद्यालय के सभागृह में लॉयड्स मेटल्स की ओर से लॉयड्स मिशन फॉर ग्लाेबल स्कील एंड इंटरर्नशीप कोर्स का शुभारंभ किया गया। इस समय वे बोल रहें थे। इस कार्यक्रम में रेलवे विभाग की वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारी अल्का मिश्रा, लॉयड्स के एस.वी.एल.व्यंकटेश्वर, व्यंकटेश संधल प्रमुखता से उपस्थित थे। अपने संबोधन में बी. प्रभाकरण ने कहा कि, किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने एकजूटता की ......
