लॉयड्स की ओर से GDPL 2026 सीज़न की आधिकारिक घोषणा
            एलएमईएल ने लिखा महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय             गडचिरोली जिल्हा पोलिस दलातर्फे आदिवासी दिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा            गड़चिरोली जिले के सभी नागरिकों को जिला वर्धापन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!            गड़चिरोली जिले के सभी नागरिकों को जिला वर्धापन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!           










भाजपा में नगराध्यक्ष पद की उम्मीदवारी को लेकर इच्छूकों में बढ़ने लगी रेस
700665-03.jpg
2025-11-21 12:10:58


पूर्व नगराध्यक्ष योगीता पिपरे, गीता हिंगे, प्रणोति निंबालकर, पूर्व बैंक अधिकारी के नाम चर्चा में
गड़चिरोली के व्यापारी एसोसिएशन ने भी कसी कमर
गड़चिरोली.
गड़चिरोली नगर परिषद के नगराध्यक्ष पद का आरक्षण सर्वसाधारण महिला के लिए आरक्षित होने के बाद अब भाजपा खेमे में इच्छूक महिला उम्मीदवारों के नामों की सूची बढ़ने लगी है। दिवाली त्योहार संपन्न होते ही गड़चिरोली शहर में नगराध्यक्ष पद को लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म होने लगा है। जहां एक ओर गड़चिरोली के व्यापारी एसोसिएशन ने सीट पाने के लिए कमर कस ली हैं वहीं, शहर की पूर्व नगराध्यक्ष व भाजपा की महिला जिलाध्यक्षा योगीता पिपरे, आधार विश्व फाऊंडेशन की गीता हिंगे, गड़चिरोली के प्रतिष्ठित ठेकेदार की बहु प्रणाेति सागर निंबालकर के साथ एक सरकारी बैंक में कार्यरत उच्च पदस्थ महिला अधिकारी भी नगराध्यक्ष पद की सीट पाने के रेस में दिखायी दे रहीं है। हालांकि अब तक भाजपा हाईकमान ने नगराध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार के नाम की अधिकृत घोषणा नहीं की हैं, लेकिन अभी से इस पद के लिए इच्छूक उम्मीदवार और उनके समर्थक अपनी-अपनी दावेदारी पेश करने लगे है।
योगीता पिपरे – गड़चिरोली नगर परिषद के लिए वर्ष 2016 में हुए सार्वत्रिक चुनाव में सीधे जनता से चुनकर आयी भाजपा की योगीता पिपरे ने अपने पूरे पांच वर्षों का नगराध्यक्ष का कार्यकाल पूर्ण किया है। उनके पति प्रमोद पिपरे भाजपा के वरिष्ठ व जेष्ठ पदाधिकारी होकर लोकसभा व विधानसभा के दौरान उन पर लोकसभा समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। उन्होंने स्वयं नगर परिषद में स्वीकृत पार्षद के रूप में कार्य किया है। हालांकि अब नगर परिषद में प्रशासक राज चल रहा है। मात्र अब भी पिपरे दंपति समाजकार्य में निष्ठा से कार्य कर रहें है। भाजपा हाईकमान ने पूर्व नगराध्यक्ष योगीता पिपरे पर भाजपा के महिला जिलाध्यक्ष पद की बागडोर भी सौंपी है। इस कारण नगराध्यक्ष सीट के लिए उनके द्वारा दावेदारी पेश करना साफ रूप से तय माना जा रहा है।
गीता हिंगे – आधार विश्व फाऊंडेशन के माध्यम से जिले में समाजिक कार्य आरंभ करने वाली गीता हिंगे भाजपा की जिला महामंत्री है। राजनैतिक क्षेत्र में अपना कार्य आरंभ करने के पूर्व उन्होंने सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। कोरोना काल में मरीजों व उनके परिजनों को मुफ्त भोजन का वितरण हो या वैद्यकीय सेवा उपलब्ध कराना हो, उन्होंने कभी हार नहीं मानी। बाढ़ के दौरान मुरंगल, कोयर, मल्लमपाेडूर जैसे अतिदुर्गम क्षेत्र में भी उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत कार्य पहुंचाने का उल्लेखनीय कार्य किया है। इन सभी सामाजिक कार्यों के अलावा उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए भी कार्य किया है। इस कारण भाजपा खेमे से नगराध्यक्ष पद के लिए उनके नाम की चर्चा भी हो रहीं है।
प्रणाेति सागर निंबालकर – गड़चिरोली शहर में तेली समुदाय के लोगाें की संख्या अधिक होकर गत चुनाव में नगराध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई महिला नेता भी इसी समुदाय की थी। इसी कारण-वश इस बार के चुनाव में उम्मीदवारी पाने की रेस में इसी समुदाय से एक नया नाम जूड़ते दिखायी दे रहा है। जिले के प्रतिष्ठित ठेकेदार अरूण निंबालकर की बहु और सागर निंबालकर की पत्नी प्रणाेति के नाम की चर्चा इन दिनों भाजपा खेमे से नगराध्यक्ष पद के लिए होती दिखायी दे रहीं है। प्रणोति के पिता कांग्रेस के भूतपूर्व पदाधिकारी थे, वहीं वे गड़चिरोली नगर परिषद कार्यालय में भी कार्यरत थे। हालांकि यह परिवार अब तक राजनैतिक क्षेत्र से दूर रहा हैं, लेकिन यदि नगराध्यक्ष पद के लिए भाजपा द्वारा सीट दी जाती हैं, तो प्रणोति निंबालकर के रूप में नगराध्यक्ष पद के लिए भाजपा को नई उम्मीदवार मिल सकती है।
बैंक में कार्यरत उच्च पदस्थ अधिकारी – गड़चिरोली की एक सरकारी बैंक में कार्यरत उच्च पदस्थ और उच्च शिक्षित महिला अधिकारी का नाम भी नगराध्यक्ष पद के लिए भाजपा खेमे से चर्चाओं में है। सूत्रों के अनुसार, महिला अधिकारी ने बैंक से अपने पद का इस्तिफा भी देने की जानकारी न्यूज हलचल को मिली है। वहीं उनके पति विधानसभा चुनाव से भाजपा के करीबी संपर्क में है। इस कारण समय आने पर बैंक में कार्यरत उच्च पदस्थ महिला अधिकारी का नाम भी संभावित नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में सामने आ सकता है।
गड़चिरोली व्यापारी एसोसिएशन- गड़चिरोली शहर का बाजार काफी बड़ा है। व्यापारी एसोसिएशन द्वारा अब तक के इतिहास में शहर वासियों के लिए अनेक प्रकार के सामाजिक कार्य किये गये है। इस बार गड़चिरोली नगर परिषद के नगराध्यक्ष पद आरक्षण सर्वसाधारण महिला के िलए आरक्षित होने और भाजपा खेमे से अब तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं होने से अब उम्मीदवारी पाने के रेस में गड़चिरोली का व्यापारी एसोसिएशन भी इच्छूक नजर आ रहा है। एसोसिएशन के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने अपना नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर न्यूज हलचल को बताया कि, यदि समय आएगा को व्यापारी एसोसिएशन भी नगराध्यक्ष पद के सीट की दावेदारी पेश करेगा।













Cricket
राशिफल
    वीडियो
No Video Found ...
Web Counter
Back to Top