लॉयड्स की ओर से GDPL 2026 सीज़न की आधिकारिक घोषणा
            एलएमईएल ने लिखा महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय             गडचिरोली जिल्हा पोलिस दलातर्फे आदिवासी दिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा            गड़चिरोली जिले के सभी नागरिकों को जिला वर्धापन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!            गड़चिरोली जिले के सभी नागरिकों को जिला वर्धापन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!           










आदिवासी बहुल गड़चिरोली को बनाएंगे नया जमशेदपुर
399269-06.jpg
2025-12-12 14:06:03


- लॉयड्स के प्रबंधकीय संचालक बी. प्रभाकरण ने दिलाया विश्वास
गड़चिरोली.
आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिला जो अब तक अपने घने जंगल, खनिज संपदा और नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए परिचित था, अब एक नई पहचान गढ़ने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। जिले के स्थानीय सुशिक्षित बेरोजगारों को विभिन्न प्रकार का बेसीक प्रशिक्षण देकर उन्हें कोनसरी की परियोजना के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की योजना लॉयड्स मेटल्स ने बनाई है। इसी योजना के तहत गड़चिरोली जिले को नये जमशेदपुर के रूप में पहचान दिलाई जाएगी। इस तरह का विश्वास लॉयड्स मेटल्स एनर्जी कंपनी के प्रबंधकीय संचालक बी. प्रभाकरण ने दिलाया।
गुरूवार, 11 दिसंबर को गड़चिरोली से समीपस्थ बोदली के अभियांत्रिकी महाविद्यालय के सभागृह में लॉयड्स मेटल्स की ओर से लॉयड्स मिशन फॉर ग्लाेबल स्कील एंड इंटरर्नशीप कोर्स का शुभारंभ किया गया। इस समय वे बोल रहें थे। इस कार्यक्रम में रेलवे विभाग की वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारी अल्का मिश्रा, लॉयड्स के एस.वी.एल.व्यंकटेश्वर, व्यंकटेश संधल प्रमुखता से उपस्थित थे। अपने संबोधन में बी. प्रभाकरण ने कहा कि, किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने एकजूटता की जरूरत है। बेसीक स्कील से ही देश का विकास संभव है। बोदली में आरंभ किये गये प्रशिक्षण केंद्र में सुशिक्षित बेरोजगारों को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण देकर उन्हें कंपनी में स्थायी रोजगार दिया जाएगा। इन बेरोजगारों को कंपनी के शेयर्स देकर उनका बौध्दिक और वित्तीय विकास भी किया जाएगा। पहले चरण में 145 पुरूष उम्मीदवारों के साथ 61 महिलाओं का प्रशिक्षण अारंभ किया गया है। यह प्रशिक्षण निवासी रूप में होकर प्रशिक्षणार्थियों के लिए भोजन समेत अन्य व्यवस्था की गयी है। तीन माह के इस प्रशिक्षण कालावधि में संबंधित प्रशिक्षणार्थियों को प्रति माह 5 हजार रूपये मानधन भी लागू किया गया है। इस प्रशिक्षण केंद्र को बड़े कैम्पस का रूप देकर भविष्य में 5 से 10 हजार उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य भी इस समय बी. प्रभारण ने निर्धारित किया। यहां बता दें कि, लॉयड् के कोनसरी स्थित परियोजना में अब तक 1700 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। जिसमें एकमात्र गड़चिरोली जिले के 1350 सुशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिला है। इस कार्यक्रम में पहले चरण के प्रशिक्षणार्थियों के साथ लॉयड्स मेटल्स के अधिकारी व अन्य कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।













Cricket
राशिफल
    वीडियो
No Video Found ...
Web Counter
Back to Top