लॉयड्स की ओर से GDPL 2026 सीज़न की आधिकारिक घोषणा
            एलएमईएल ने लिखा महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय             गडचिरोली जिल्हा पोलिस दलातर्फे आदिवासी दिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा            गड़चिरोली जिले के सभी नागरिकों को जिला वर्धापन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!            गड़चिरोली जिले के सभी नागरिकों को जिला वर्धापन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!           










नगर परिषद चुनाव: मतदान के पूर्व ही कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
751552-22.jpg
2025-11-22 15:18:38


युवक कांग्रेस के महासचिव अतुल मल्लेलवार समेत दर्जनों नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
गड़चिरोली.
जैसे-जैसे नगर परिषद चुनाव के मतदान की तिथि समीप आ रहीं हैं, ठीक वैसे ही राजनैतिक गलियारे में हलचल तेज होने लगी है। हर आये दिन किसी न किसी पार्टी के नेता नाराजी दर्शाकर अन्य पार्टी में अपना प्रवेश कर रहें है। आज शनिवार, 22 नवंबर को गड़चिरोली शहर में ऐसे ही चित्र देखने को मिले। युवक कांग्रेस के महासचिव और पार्टी के सक्रिय नेता अतुल मल्लेलवार, अमित संगीडवार समेत अन्य दर्जनों वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस पार्टी से अपना पल्ला झाडते हुए भाजपा का भगवा धारण किया है। राज्य के राजस्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कांग्रेस के इन नेताओं का भाजपा में स्वागत किया। वहीं इन नेताओं को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर पार्टी को मजबूती दिलायी।
वर्तमान में नगर परिषद चुनाव की सरगर्मियां अपने चरम पर पहुंच गयी है। भाजपा की ओर से नगराध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहीं प्रणोती सागर निंबोरकर और पार्टी के सभी 27 उम्मीदवारों के प्रचार के लिए शनिवार को राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले गड़चिरोली पहुंचे थे। उनके हाथों भाजपा के प्रचार कार्यालय का शुभारंभ शहर के चामोर्शी मार्ग पर किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान जहां भाजपा को एक नई मजबूती मिलते दिखायी दे रहीं थी, वहीं नगर परिषद चुनाव के मतदान के पूर्व ही कांग्रेस पार्टी पूरी तरह पिछड़ते दिखायी दी। कांग्रेस पार्टी में जिन नेताओं ने अनेक वर्षों तक निष्ठा से कार्य किया, ऐसे वरिष्ठ नेता जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष बंडोपंत मल्लेलवार के पुत्र और युवक कांग्रेस के ही महासचिव अतुल मल्लेलवार ने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से नाराजी व्यक्त करते हुए भाजपा में प्रवेश किया। उनके साथ अमित संगीडवार और अन्य नेताओं ने भी इस समय भाजपा का दामन थामा। मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने इस समय नवप्रवेशित सभी नेताओं का पार्टी का जोरदार स्वागत किया।
इस बीच शहर में एक चर्चा सुनने मिल रहीं हैं कि, मतदान के लिए अब केवल 10 दिनों की अवधि शेष हैं लेकिन मतदान और मतगणना के पूर्व ही कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं का भाजपा में प्रवेश होने से कांग्रेस को चुनाव में सीधे नुकसान होगा। वहीं इस गतिविधि के चलते क्या मतगणना के पूर्व ही कांग्रेस का सुपड़ा साफ होगा? ऐसी चर्चाएं भी अब गड़चिरोली के हर चौराहे और गलियारे में साफ सुनाई देने लगी है।













Cricket
राशिफल
    वीडियो
No Video Found ...
Web Counter
Back to Top