गड़चिरोली में नगर परिषद चुनाव की सरगर्मियां हुई तेज
2025-11-21 12:10:26
नगर विकास आघाडी ने जारी की उम्मीदवारों की सूची
राकांपा (अजित गुट), शिंदेसेना और कात्रटवार गुट ने मिलकर बनाया नया गठबंधन
गड़चिरोली.
आने वाले कुछ ही दिनों में नगर परिषद चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हाे सकती है। इसके मद्देनजर गड़चिरोली में अब सभी राजनैतिक पार्टियों के साथ विभिन्न संगठनों ने चुनावी सरगर्मियों को तेज कर दिया है। रविवार की शाम चामोर्शी मार्ग पर स्थित कात्रटवार काम्प्लेक्स में राकांपा (अजित गुट), शिवसेना (शिंदे गुट) और राजेश कात्रटवार गुट ने मिलकर नप चुनाव के लिए नगर विकास आघाडी की स्थापना कर दी है। इस नये गठबंधन के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने नगराध्यक्ष व पार्षद पद के उम्मीदवारों की सूची भी घोषित कर दी है। इस नये गुट में भाजपा और कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के नाम भी समाविष्ट होने से नप चुनाव में इस गठबंधन के चलते भाजपा व कांग्रेस को नुकसान पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रहीं है। वहीं नगर परिषद के गलियारे में बड़े और वरिष्ठ नेता के रूप में माने जाने वाले राजेश कात्रटवार ने भी इस नये गठबंधन के लिए कांग्रेस के साथ बगावती रवैया अपनाया है। जिसके कारण उनके इस तेवर से भी कांग्रेस को बड़ा नुकसान पहुंचने की संभावना अभी से व्यक्त की जा रहीं है।
यहां बता दें कि, राजेश कात्रटवार ने शिवसेना के बाद युवा शक्ति के नेता बंटी भांगडिया के साथ हाथ मिलाकर गड़चिरोली नगर परिषद में स्पष्ट बहुमत से सत्ता हासिल की थी। नगर परिषद के गलियारे में उनका दबदबा आज भी कायम होकर इस बार के चुनाव में एक बार फिर सत्ता प्राप्ति के लिए उन्होंने नगर विकास आघाडी की स्थापना कर राकांपा (अजित गुट) और शिंदेसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। उनके इस फैसले और गठित किये गये नगर विकास आघाडी के चलते चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के पूर्व ही गड़चिरोली के राजनैतिक गलियारे में हाई-वोल्टेज ड्रामा दिखायी देने लगा है। गड़चिरोली नप की कुल 27 सीटों में से नगर विकास आघाडी ने अब तक नगराध्यक्ष समेत 23 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। इनमें से 5 प्रत्याशी शिंदेसेना के धनुषबान चिन्ह से चुनाव लड़ेंगे वहीं 19 उम्मीदवार राकांपा के घडी चिन्ह के साथ अपना नसीब आजमाएंगे। उधर राकांपा गुट ने नगराध्यक्ष पद अपने खेमे में रखने की जानकारी मिली है। सूत्रों के अनुसार, आगामी 12 नवंबर को गड़चिरोली में आयोजित राकांपा की जनकल्याण यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री व विधायक धर्मरावबाबा आत्राम की प्रमुख मौजूदगी में नगर विकास आघाडी के उपरोक्त सभी उम्मीदवारों की शक्ति प्रदर्शन के साथ अधिकृत घोषणा होगी।
नगर विकास आघाडी के उम्मीदवार
नगराध्यक्ष पद – अश्विनी रविंद्र नैताम (खोब्रागडे)
प्रभाग क्रमांक 1- 1. हेमंत खोब्रागडे
2. घोषित नहीं
प्रभाग क्रमांक 2- 1. लताताई मुरकूटे
2. विलास नैताम
प्रभाग क्रमांक 3- 1. पंकज नैताम
2. अर्चना सोनटक्के
प्रभाग क्रमांक 4- 1. हेमंतभाऊ जंबेवार
2. शीतल बंसोड
प्रभाग क्रमांक 5- 1. नीतेश (बंटी) खडसे
2. उमाताई बंसोड
प्रभाग क्रमांक 6- 1. घोषित नहीं
2. पौर्णिमा गव्हारे
प्रभाग क्रमांक 7- 1. रविभाऊ मेश्राम
2. सुवर्णा पवार
प्रभाग क्रमांक 8- 1. दीपक बारसागडे
2. सुमन काळे
प्रभाग क्रमांक 9- 1. विनोद भांडेकर
2. दीपाताई टिंगुसले
प्रभाग क्रमांक 10-1. निर्मला भडके
2. प्रविण नैताम
प्रभाग क्रमांक 11-1. लीलाधर भरडकर
2. प्रतिभा कुमरे
प्रभाग क्रमांक 12-1. वासुदेव बट्टे
2. घोषित नहीं
प्रभाग क्रमांक 13-1. अंजुम माजिद सय्यद
2. माधुरी मंगरे
3. संघरक्षित फुलझेले
