वाईस ऑफ मीडिया पत्रकार संघ पर धन उगाही का आरोप
2023-11-03 18:39:25
वाईस ऑफ मीडिया पत्रकार संघ पर धन उगाही का आरोप संगठन जिला सचिव शर्मा ने ही लगाया पत्र परिषद में आरोप ब्यूरो। गड़चिरोली. पत्रकारों को हेल्मेट वितरित करना, उनका बीमा निकालना, पत्रकारों के बच्चों को शैक्षणिक मदद, पत्रकारों को अधिस्वीकृति दिलाना, कोराना काल के दौरान मृत पत्रकारों के परिवार को वित्तीय मदद, वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन लागू करना, राज्य के सभी जिलों में पत्रकारों के लिए पृथक पत्रकार भवन का निर्माण करना आदि विभिन्न प्रकार का झांसा देकर जिले में सक्रिय वाईस ऑफ मीडिया नामक पत्रकार संघ द्वारा जिले में बड़े पैमाने पर धन उगाही की जा रहीं है। इस आशय का आरोप लगाते हुए इसी संघ के जिला सचिव कैलास शर्मा ने इस मामले की शिकायत वाईस ऑफ मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काले से की है। उक्ताशय की जानकारी शुक्रवार को गड़चिरोली के प्रेस क्लब में संपन्न एक पत्र परिषद में शर्मा ने दी है। पत्र परिषद में शर्मा ने आरोप लगाया कि, 2 प्रादेशिक मराठी अखबार के जिला प्रतिनिधि के साथ एक इलेक्ट्रानिक मीडिया का तथाकथित स्वयंघोषित पत्रकार वाईस ऑफ मीडिया का कार्य कर रहें है। हाल ही में इन तीनों प्रतिनिधियों ने चंद्रपुर जिले में पत्रकारों के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया था। इस सम्मेलन के लिए गड़चिरोली व चंद्रपुर जिले के बड़े व्यापारियों के साथ कंपनी, रेत तस्कर, शराब तस्कर समेत अन्य अधिकारियों से बड़े पैमाने पर धन उगाही की गयी है। आने वाले कुछ ही दिनों में पश्चिम महाराष्ट्र में भी इसी तरह का अधिवेशन आयोजित किया गया है। इस अधिवेशन के लिए भी उक्त तीनों पत्रकारों द्वारा धन उगाही की जा रहीं है। वर्तमान में दिवाली का मौसम शुरू होने के कारण यह तीनों पत्रकार हर जगह पहुंचकर वाईस ऑफ मीडिया के नाम पर फिरौती वसूलने का कार्य करने का आरोप भी शर्मा ने लगाया है। पत्रकारिता के माध्यम से अन्यायग्रस्त लोगों को न्याय दिलाने का कार्य किया जाता है। जरूरतमंद लोगों को योजना का लाभ दिलाने का कार्य भी कुछ पत्रकारों के माध्यम से हो रहा है। इतना ही नहीं सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रसार व प्रचार भी पत्रकारों के माध्यम से होता आ रहा है। लेकिन ऐसे में ही गड़चिरोली जिले में गठित इस पत्रकार संगठन के तीन प्रतिनिधियों द्वारा पत्रकारिता को ही कालिख पोतने का कार्य शुरू किया गया है। प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा वाईस ऑफ मीडिया के उक्त तीनों पत्रकारों की जांच करने की मांग भी इसी संघ के जिला सचिव कैलास शर्मा ने की है। सभी आरोप तथ्यहिन स्वयं को वाईस ऑफ मीडिया का जिला सचिव कहने वाले कैलास शर्मा का संगठन से कोई संबंध नहीं है। उनके द्वारा लगाए गये सभी आरोप तथ्यहिन होकर संगठन के पदाधिकारी पत्रकारों के हित के लिए कार्य कर रहें है। व्यंकटेश दुडमवार, जिलाध्यक्ष वाईस ऑफ मीडिया गड़चिरोली