शक्ति प्रदर्शन के साथ भाजपा के डा. होली ने दोबारा दाखिल किया नामांकन
2024-10-25 18:39:36
शक्ति प्रदर्शन के साथ भाजपा के डा. होली ने दोबारा दाखिल किया नामांकन - सम्मेलन में नागरिकों से की एक बार फिर अवसर देने की अपील ब्यूरो। गड़चिरोली. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित गड़चिरोली विधानसभा के लिए भाजपा हाईकमान ने अब तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। इस बीच शुक्रवार 25 अक्टूबर को क्षेत्र के वर्तमान विधायक डा. देवराव हाेली ने लगातार दूसरी बार एबी फार्म के िबना शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में पेश किया है। शक्ति प्रदर्शन के लिए रैली के आयोजन के पूर्व भाजपा के एक खेमे ने शहर में सम्मेलन का आयोजन भी किया। जहां विधायक डा. होली ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में क्षेत्र के लिए किये गये कार्यों का ब्योरा दिया। साथ ही राज्य सरकार के उपलब्धियों की जानकारी लोगों से साझा की। वहीं इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए नागरिकांे से एक बार फिर अवसर देने की अपील की। इस सम्मेलन में भाजपा के जेष्ठ नेता बाबुराव कोहले, शिवसेना के जिला प्रमुख राकेश बेलसरे, सहसंपर्क प्रमुख हेमंत जंबेवार, भाजपा जिला महामंत्री योगीता पिपरे, राकांपा के डा. तामदेव दुधबले, लौकिक भिवापुरे, किसान सेल के रमेश भुरसे, बंगाली आघाडी के दीपक हलदार, प्रशांत भृगुवार, विलास दशमुखे, मारोतराव इचोडकर, शिवसेना की जिला महिला आघाडी प्रमुख वरगंटीवार, भाजपा की प्रतिभा चौधरी, शहर अध्यक्ष कविता उरकुडे समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। शक्ति प्रदर्शन के लिए गड़चिरोली विधानसभा क्षेत्र से सैंकड़ों की संख्या में वाहन बुलाए गये थे। जिसमें हजारों की संख्या लोगों ने हिस्सा लेकर नामांकन प्रक्रिया में डा. होली का साथ दिया। सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में विधायक डा. होली ने कहा कि, पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने केवल और केवल विकास के लिए प्रयास किया। पिछड़े के रूप में यह क्षेत्र परिचित था। मात्र अब यहां विकास दिखने लगा है। आज भी कुछ स्थानों पर विकास की गंगा पहंुच नहीं पायी है। यहां पर विकास के लिए आगे भी निरंतर कार्य जारी रखने की जानकारी उन्होंने इस समय दी। इस बीच इस सम्मेलन में गड़चिरोली विधानसभा क्षेत्र से नागरिकों का बड़ा समुदाय मौजूद रहने से लोगों का बड़ा समर्थन डा. देवराव होली के पास हैं, ऐसा महागठबंधन के नेताओं ने सिध्द कर दिया है।