दहाविच्या परीक्षेत उत्तूंग भरारी घेत 96.80 टक्के गुण प्राप्त करून सुश्मित कौर चरणजीतसिंह सलुजा जिल्ह्यात दुस-या स्थानी आल्याबद्दल हार्दिक शुभेच्छा            लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड की जीडीपीएल प्रतियोगिता को हार्दिक शुभकामनायें             गड़चिरोली प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने अविनाश भांडेकर             शक्ति प्रदर्शन के साथ भाजपा के डा. होली ने दोबारा दाखिल किया नामांकन             वाईस ऑफ मीडिया पत्रकार संघ पर धन उगाही का आरोप           









गड़चिरोली प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने अविनाश भांडेकर
947316-02.jpg
2024-12-19 18:44:37

गड़चिरोली प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने अविनाश भांडेकर गड़चिरोली. गड़चिरोली प्रेस क्लब में हाल ही में वार्षिक सर्वसाधारण सभा का आयोजन किया गया । जिसमें नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस कार्यकारिणी में गड़चिरोली प्रेस क्लब के अध्यक्ष के तौर पर अविनाश भांडेकर की नियुक्ति की गई। वहीं उपाध्यक्ष के रुप में रोहिदास राऊत, सचिव रुपराज वाकोडे, सहसचिव सुरेश नगराले, कोषाध्यक्ष शेमदेव चापले आदि का चयन किया गया। कार्यकारिणी में सदस्य के तौर पर सुरेश पद्मशाली, नंदकिशोर काथवटे, मिलिंद उंबरे, निलेश पटले, विलास दशमुखे, मनोज ताजने का चयन किया गया है। वहीं सहयोगी सदस्य के रुप में नंदकिशोर पोटे, आशिष अग्रवाल, इरफान शेख, रोमीत ताेंबर्लावार, मनीष कासर्लावार, संदीप कांबले आदि की नियुक्ति की गयी।













Cricket
राशिफल
    वीडियो
No Video Found ...
Web Counter
Back to Top