एलएमईएल ने लिखा महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय             गडचिरोली जिल्हा पोलिस दलातर्फे आदिवासी दिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा            गड़चिरोली जिले के सभी नागरिकों को जिला वर्धापन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!            गड़चिरोली जिले के सभी नागरिकों को जिला वर्धापन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!            पुलिस व लोगों के समन्वय से कम हुआ गड़चिरोली का माओवाद            









लॉयड्स मेटल्स : विकास का नया अध्याय
807670-Add Loyyds Metals.jpg
2025-07-22 09:37:06

लॉयड्स मेटल्स : विकास का नया अध्याय आज मुख्यमंत्री फडणवीस के हाथों विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व भूमिपूजन न्यूज हलचल रिपोर्ट। गड़चिरोली. आदिवासी बहुल और विकास से वंचित गड़चिरोली जिले में लॉयड्स मेटल्स एन्ड एनर्जी लिमिटेड विकास का नया अध्याय लिखने जा रहा है। आज मंगलवार, 22 जुलाई को राज्य के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और गड़चिरोली जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों चामोर्शी तहसील के कोनसरी और एटापल्ली तहसील के हेड़री में लॉयड्स मेटल्स के विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इन परियोजनाओं के माध्यम से जिले के स्थानीय सुशिक्षित बेरोजगारों को स्थायी रोजगार देने के साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का मानस लॉयड्स मेटल्स द्वारा किया गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों कोनसरी में 4.5 दशलक्ष टन प्रति वर्ष क्षमता के स्टील प्रकल्प के भूमिपूजन के साथ कोनसरी के 100 बेड के अस्पताल का भूमिपूजन किया जाएगा। साथ ही कोनसरी में प्रस्तावित आधूनिक सीबीएसई शाला के निर्माणकार्य का भूमिपूजन भी उनके हाथों हाेगा। कोनसरी समीपस्थ ग्राम सोमनपल्ली में लॉयड्स टाऊनशीप का लोकार्पण करने के बाद वे एटापल्ली तहसील के ग्राम हेड़री पहुंचेंगे। जहां उनके हाथों हेड़री से कोनसरी तक बिछाई गई स्लरी पाइप लाईन का लोकार्पण करेंगे। साथ ही आर्यन ओर ग्राइंडिंग यूनिट का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद उनके हाथों कोनसरी के पैलेट प्लांट का शुभारंभ भी किया जाएगा। आयोजित इन सभी कार्यक्रमों के लिए लॉयड्स मेटल्स एन्ड एनर्जी लिमिटेड की ओर से सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। आज गड़चिरोली के विकास में नये अध्याय काे देखने हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिक भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। लिखित: मोहनिश चिपीये, संपादक, न्यूज हलचल गड़चिरोली













Cricket
राशिफल
    वीडियो
No Video Found ...
Web Counter
Back to Top