गडचिरोली जिल्हा पोलिस दलातर्फे आदिवासी दिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा            गड़चिरोली जिले के सभी नागरिकों को जिला वर्धापन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!            गड़चिरोली जिले के सभी नागरिकों को जिला वर्धापन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!            पुलिस व लोगों के समन्वय से कम हुआ गड़चिरोली का माओवाद             गडचिरोली के लिए संकटमोचन बना लॉयड्स मेटल्स का हेलिकॉप्टर           









गड़चिरोली को स्टील हब बनाने का सपना साकार होने की कगार पर
617878-Photo.jpg
2025-07-22 18:24:08

गड़चिरोली को स्टील हब बनाने का सपना साकार होने की कगार पर - मुख्यमंत्री व पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जताया विश्वास जिला प्रतिनिधि। गड़चिरोली. आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिला अब स्टील हब बनने की ओर अग्रसर है। लौह परियोजनाओं के माध्यम से यहां के दलित, आदिवासी और अन्य लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध होने लगा है। इससे उनके जीवन का स्तर बदलने लगा है। आने वाले कुछ वर्ष में यहां के नागरिकों की प्रति व्यक्ति आय में वृध्दि होगी और गड़चिरोली राज्य का पहला जिला बनेगा। गड़चिरोली को स्टील हब बनाने का सपना अब साकार होते नजर आ रहा है। इस आशय का विश्वास राज्य के मुख्यमंत्री व जिले के पालकमंत्री देवंेद्र फडणवीस ने व्यक्त किया। मंगलवार, 22 जुलाई को अपने 55 वें जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने जिले के चामोर्शी तहसील के कोनसरी स्थित लॉयड्स मेटल्स एन्ड एनर्जी लिमिडेट की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। इस समय वे बोल रहें थे। उनके हाथों हेडारी में 50 लाख टन प्रति वर्ष क्षमता वाले लौह अयस्क संयंत्र का उद्घाटन, हेड़री और कोनसरी के बीच 1 करोड़ टन प्रति वर्ष क्षमता वाली 85 किलोमीटर लंबी स्लरी पाइपलाइन और कानेसरी में 40 लाख टन प्रति वर्ष क्षमता वाली एक पेलेट परियोजना का उद्घाटन किया गया। इसके अलावा कोनसरी में 45 लाख टन प्रति वर्ष क्षमता वाली एक एकीकृत इस्पात परियोजना, कोनसरी में 100 बेड का अत्याधूनिक अस्पताल, सोमनपल्ली में लॉयड्स टॉऊनशीप, एक सीबीएसई स्कूल आदि परियोजनाओं की आधारशिला भी मुख्यमंत्री के हाथों की गयी। इस समारोह में जिले के सह पालकमंत्री एड. आशीष जयस्वाल, पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता तुलसी मुंडा, विधायक धर्मरावबाबा आत्राम, विधायक डा. मिलिंद नरोटे, विशेष पुलिस महानिरीक्षक संदीप पाटील, पुलिस उपमहानिरीक्षक अंकित गोयल, जिलाधिकारी अविश्यांत पंडा, जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, लॉयड्स मेटल्स के प्रबंधकीय संचालक बी. प्रभाकरन, गोंडवाना विवि के कुलगुरू डा. प्रशांत बोकारे, कोनसरी के सरपंच श्रीकांत पावडे आदि उपस्थित थे। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि, गड़चिरोली की सूरत बदलने का काम लॉयड्स के माध्यम से किया जा रहा है। 2016 से अब तक अनेक कठिनाइयों को पार करते हुए यहां लौह अयस्क खनन शुरू हो पाया है। इस कार्य में प्रबंधकीय संचालक बी. प्रभाकरन ने निडरता से अपने कदम बढ़ाए है। 80 किलोमीटर लंबी स्लरी पाइपलाइन प्रदूषण को रोकने में मदद करेगी, जिससे कार्बन उत्सर्जन में लगभग 55 प्रतिशत की कमी आएगी। उन्होंने बताया कि यह स्लरी पाइपलाइन राज्य की पहली और देश की चौथी है। उन्होंने भविष्य में ई-वाहनों और गैस से चलने वाले वाहनों के माध्यम से ‘हरित परिवहन' के उपयोग पर ज़ोर देते हुए प्रदूषण मुक्त विकास का आश्वासन दिया। उन्होंने अगले दो वर्षों में एक करोड़ पेड़ लगाकर गड़चिरोली के वन क्षेत्र को बढ़ाने के लक्ष्य की भी घोषणा की। इस समारोह की प्रस्तावना लॉयड्स के प्रबंधकीय संचालक बी. प्रभाकरन ने रखी। कार्यक्रम में पूर्व सांसद अशोक नेते, पूर्व विधायक डा. देवराव होली, कृष्णा गजबे, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बारसागडे, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रशांत वाघरे समेत अन्य उपस्थित थे।













Cricket
राशिफल
    वीडियो
No Video Found ...
Web Counter
Back to Top