गडचिरोली जिल्हा पोलिस दलातर्फे आदिवासी दिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा            गड़चिरोली जिले के सभी नागरिकों को जिला वर्धापन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!            गड़चिरोली जिले के सभी नागरिकों को जिला वर्धापन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!            पुलिस व लोगों के समन्वय से कम हुआ गड़चिरोली का माओवाद             गडचिरोली के लिए संकटमोचन बना लॉयड्स मेटल्स का हेलिकॉप्टर           









3 अगस्त को मनाया जाएगा मज़दूर उत्सव: शेकाप के स्थापना दिवस पर भव्य सम्मेलन का आयोजन
422000-08.jpg
2025-08-01 11:55:40

3 अगस्त को मनाया जाएगा मज़दूर उत्सव: शेकाप के स्थापना दिवस पर भव्य सम्मेलन का आयोजन गढ़चिरौली: राज्य के मजदूरों, श्रमिकों, किसानों, खेतिहर मज़दूरों और बहुजन मज़दूरों के अधिकारों के लिए संघर्षरत शेकाप कामगार पक्ष के 78 वें स्थापना दिवस के अवसर पर, रविवार, 3 अगस्त को दोपहर 12 बजे गढ़चिरौली के नवेगांव स्थित प्रसनन्न सेलिब्रेशन हॉल में एक भव्य सभा का आयोजन किया गया है। इस सभा में विधवाओं, निराश्रित पेंशनभोगियों, किसानों, खेतिहर मज़दूरों, बेरोज़गार ज़मीन मालिकों की समस्याओं, कृषि उत्पादों के लिए ढाई गुना गारंटीकृत मूल्य और खानाबदोश विमुक्त लोगों के लिए आरक्षण में कमी जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही, आगामी स्थानीय निकाय चुनावों की पृष्ठभूमि में नए राजनीतिक समीकरण भी गढ़े जाएँगे। बैठक में शेतकरी कामकार पक्ष के प्रदेश महासचिव भाई राहुल देशमुख, छात्र गठबंधन की प्रदेश अध्यक्ष समयाताई कोरडे, आदिवासी भटके-विमुक्त आघाडी के प्रदेश अध्यक्ष भाई रामदास जराते, केंद्रीय समिति सदस्य भाई शामसुंदर उराडे, महिला नेता जयश्रीताई जराते, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कॉ. अमोल मारकवार, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष राज बनसोड़ उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में किसान, खेत मजदूर, मेहनतकश, कर्मचारी और ओबीसी, भटके विमुक्त बहुजन और आदिवासी लोगों से बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील शेतकरी कामगार पक्ष के जिला महासचिव संजय दुधाबले, जिला समिति सदस्य डॉ. गुरुदास सेमस्कर, अक्षय कोसंकर, रमेश चौखुंडे, चंद्रकांत भोयर, चिरंजीव पेंदाम, अशोक किरंगे, पांडुरंग गव्हारे, दामोदर रोहनकर, श्रमिक गठबंधन के जिला अध्यक्ष पवित्र दास, सड़क और राजमार्ग प्रभावित गठबंधन के जिला अध्यक्ष प्रभाकर गव्हारे, शिक्षक गठबंधन के जिला अध्यक्ष शर्मिश वासनिक, किसान गठबंधन के जिला अध्यक्ष गोविंदा बबनवाडे, अल्पसंख्यक गठबंधन के जिला अध्यक्ष शोएब सय्यद, आदिवासी गठबंधन के जिला अध्यक्ष रामदास आलम, भटके विमुक्त आघाडी के जिला अध्यक्ष दंबाजी भोयर, महिला गठबंधन की जिला अध्यक्ष कविता ठाकरे, पूर्णिमा खेवले, छात्र गठबंधन की जिला अध्यक्ष अभिलाषा मंदोगड़े, युवा गठबंधन के जिला अध्यक्ष गुड्डू हुल्के आदि ने की है।













Cricket
राशिफल
    वीडियो
No Video Found ...
Web Counter
Back to Top