गडचिरोली जिल्हा पोलिस दलातर्फे आदिवासी दिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा            गड़चिरोली जिले के सभी नागरिकों को जिला वर्धापन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!            गड़चिरोली जिले के सभी नागरिकों को जिला वर्धापन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!            पुलिस व लोगों के समन्वय से कम हुआ गड़चिरोली का माओवाद             गडचिरोली के लिए संकटमोचन बना लॉयड्स मेटल्स का हेलिकॉप्टर           









गडचिरोली के लिए संकटमोचन बना लॉयड्स मेटल्स का हेलिकॉप्टर
354442-IMG_20250807_103532.jpg
2025-08-07 10:38:38

गडचिरोली के लिए संकटमोचन बना लॉयड्स मेटल्स का हेलिकॉप्टर गंभीर रूप से घायल युवकों को एअरलिफ्ट कर पहुंचाया नागपुर; सामाजिक दायित्व निभा रही कंपनी गडचिरोली – जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र में रोजगार के नए द्वार खोलने वाली लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड अब संकट की घड़ी में भी लोगों के लिए संकटमोचक बनकर उभरी है। कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए हेलिकॉप्टर ने न सिर्फ पुलिस जवानों की जान बचाई है, बल्कि हालिया सड़क दुर्घटना में घायल आम नागरिकों को समय पर उपचार दिलाकर उनकी जान भी बचाई है। गुरुवार, 1 अगस्त की सुबह लगभग 5 बजे गडचिरोली-आरमोरी महामार्ग पर काटली गांव के समीप एक अज्ञात वाहन ने चार युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही लॉयड्स मेटल्स के प्रबंधकीय संचालक बी. प्राकरण ने तत्काळ निर्णय लेते हुए घायल युवकों को नागपुर ले जाने के लिए कंपनी का हेलिकॉप्टर रवाना किया। समय पर एअरलिफ्ट कर तीनों घायलों को नागपुर पहुंचाया गया, जिससे उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। यह पहली बार नहीं है जब कंपनी का हेलिकॉप्टर जीवनरक्षक सिद्ध हुआ है। दो दिन पहले ही बी. प्राकरण ने स्वयं हेलिकॉप्टर उड़ाकर दिल की बीमारी से पीड़ित एक पुलिस जवान को नागपुर के ऑरेंज सिटी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां समय पर उपचार मिलने से जवान की जान बच गई। गौरतलब है कि लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड गडचिरोली के सुरजागढ़ और कोनसरी क्षेत्र में खनन और अन्य औद्योगिक परियोजनाओं के माध्यम से हजारों स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रही है। कंपनी ने टेड्री ग्राम में 'काली अम्माल मेमोरियल अस्पताल' की स्थापना कर उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं भी शुरू की हैं। हाल ही में कोनसरी में 100-बेड के एक और अस्पताल का भूमि पूजन किया गया है, जो जल्द ही जनता की सेवा में शुरू होगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। लॉयड्स मेटल्स का यह सामाजिक योगदान अब गडचिरोली जिले में परिवर्तन की एक नई मिसाल बनता जा रहा है — जहां कंपनी न केवल आर्थिक सशक्तिकरण में सहायक है, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में जीवनरक्षक भूमिका भी निभा रही है।













Cricket
राशिफल
    वीडियो
No Video Found ...
Web Counter
Back to Top