सावधान: गड़चिरोली के कृषि महाविद्यालय परिसर में बाघिन का डेरा!

2023-03-20 14:25:02
सावधान: गड़चिरोली के कृषि महाविद्यालय परिसर में बाघिन का डेरा! - घटनास्थल पर पहुंचा वन अमला पहुंचा - बाघिन को देखने उमड़ी लोगों की भीड़ गड़चिरोली. सोमवार की सुबह गड़चिरोली जिला मुख्यालय में उस समय हड़कंप मचा, जिस समय गड़चिरोली-चंद्रपुर राष्ट्रीय महामार्ग पर स्थित कृषि महाविद्यालय परिसर में लोगों ने रास्ता पार कर रहीं एक बाघिन को देखा। बाघिन दिखायी दिखायी देते ही लोगों में अफरातफरी मच गयी। वनविभाग को इसकी सूचना मिलते ही विभाग की टीम घटनास्थल पर दाखिल हुई। मात्र कृषि महाविद्यालय से सटे विश्रामभवन परिसर में काफी झाड़ियां होने के कारण बाघिन ने इसी परिसर में अपना डेरा जमा लिया। लोगों की भीड़ कम करने के लिए यहां पर शहर पुलिस की विशेष टीम तैनात की गयी है। जानकारी के मुताबिक बाघिन को पकड़ने के लिए ताड़ोबा व्याघ्र अंधारी प्रकल्प की विशेष टीम को गड़चिरोली बुलाया गया है। वहीं बाघिन की हर हरकत पर वनविभाग की स्थानीय टीम नजरें लगाए हुए है। समाचार के लिखे जाने तक विश्रामभवन परिसर की सारी यातायात को दुसरी सड़क पर परिवर्तित किया गया था।