जिले में दूसरा नवोदय विद्यालय शुरु करें, सांसद नेते की केंद्र सरकार से मांग
2023-06-27 14:18:27
जिले में दूसरा नवोदय विद्यालय शुरु करें सांसद नेते की केंद्र सरकार से मांग गड़चिरोली. जिले के होनहार छात्रों को अच्छे दर्जे की शिक्षा मिले, इसलिये केंद्र सरकार ने जिले की चामोर्शी तहसील के घोट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय शुरु की है। लेकिन जिले के क्षेत्रफल की तुलना में जिले में 2 नवोदय विद्यालय की आवश्ययकता होकर जिले में दुसरा निवोदय विद्यालय शुरु करें, ऐसीं मां गड़चिरोली-चिमूर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अशोक नेते ने केंद्र सरकार से की है। सांसद नेते ने कहां कि, गड़चिरोली जिला 12 तहसीलों से बना हुआ है। इवस जिले में अनुसूचित जाति अौर अनुसूचित जनजाति की संख्या है। ऐसे में यहां के होनहार छात्रों को अच्छे दर्जे की शिक्षा देने के लिए घोट में जवाहर नवोदय विद्यालय शुरु किया गया है। लेकिन प्रति वर्ष इस विद्यालय में केवल 80 छात्रों को ही प्रवेश मिलता है। यदि दुसरा विद्यालय होता है। तो कुल 160 छात्रों को नवोदय विद्यालय में प्रवेश मिल सकता है। लेकिन एक ही विद्यालय होने के कारण जिले के होनहार छात्रों को शैक्षणिक नुकसान हो रहा है। जिससे केंद्र सरकार इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर जिले में दुसरा नवोदय विद्यालय शुरु करें, ऐसी मांग भी नेते ने की है। वहीं इस संदर्भ में प्रयास जारी होने की जानकारी भी उन्होंने दी।